2016 लम्बे समय में स्टॉक मार्केट में लगाया गया पैसा , फिक्स्ड डिपाजिट या प्रोविडेंट फंड , सोना या फिर रियल एस्टेट में लगाये गये पैसे से कहीं अधिक लाभ देता है। यदि किसी ने सन 1979 में सेंसेक्स में मात्र एक लाख रुपये लगाये होते तो आज उसका मूल्य बढ़ कर दो करोड़ अस्सी लाख के लगभग हो गया होता। यानि केवल 36 वर्षो में 280 गुणा। और यही पैसा यदि आपने बैंक या पोस्ट ऑफिस के फिक्स्ड डिपाजिट में रखा होता और इस पर आपको औसतन 9% वार्षिक ब्याज मिला होता तो यह बढ़ कर आज लगभग बाइस लाख पच्चीस हजार होता। यानि केवल २२ गुणा। यही पैसा यदि आपने सोने में लगाया होता तो आज इसकी कीमत लगभग अठाईस लाख होती। रियल एस्टेट के विषय में तो आप सब बहुत अच्छे से जानते है। इसमें भी कमोबेश यही स्थिति होती। लेकिन स्टॉक मार्केट में सभी ने लाभ कमाया हो , ऐसा नहीं है। जैसे की 1979 में सेंसेक्स में जिन तीस कंपनी के शेयर थे ,...
Ajay Sharma, Founder of Investmentmitra is an Air Force Veteran and an Alumnus of IIM Calcutta. He is also President of All Mutual Fund Distributors Welfare Assocaition and a Member on Board of Management of The Sonepat Urban Cooperative Bank Ltd. The Blog Here we share our views on economy, markets, politics, events etc. and how they impact our investments. We also share occasionally interesting investment products that we believe are worth considering for investments by the reader.